18-year-old Indian chess player just one step away from winning the Praggnananda Chess World Cup 2023
Rate this post
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए आपको बताना चाहेंगे कि भारतीय शतरंज के खिलाड़ी Praggnanandhaa Chess World Cup से मात्र बस एक कदम दूर है विश्वनाथन आनंद के बाद Praggnanandhaa पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी है जो शतरंज में इस मुकाम तक पहुंचे

आखरी शतरंज का खेल होगा मैगनस कार्लसन के साथ

दोस्तों मैगनस कार्लसन में ही व्यक्ति है जिसने वर्ल्ड चैंपियनशिप में विश्वनाथन आनंद को हराया था दो बार और उसके बाद से मैगनस कार्लसन ही वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं शतरंज में | परंतु ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई भारतीय इतना पास आया हो इस वर्ल्ड कप में फाइनल राउंड तक , यहां तक कि खुद मैगनस कार्लसन जी यह वर्ल्ड कप कभी नहीं जीते वह वर्ल्ड चैंपियनशिप कई बार जीते हैं लेकिन वर्ल्ड कप आज तक नहीं तो उनको भी पूरा प्रयास करना पड़ेगा Chess World Cup मैं Praggnanandhaa को हराने के लिए

Praggnanandhaa ने हराया विश्व के नंबर दो और नंबर 3 के खिलाड़ी को Chess World Cup के फाइनल में पहुंचने के लिए

दोस्तों हिकारू नाकामूरा जोकि अमेरिका से आते हैं उन्होंने हाल ही में जिन ले रन के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में चैलेंजर के रूप में उतरा था इतना ही नहीं उन्होंने हाल ही में मैगनस कार्लसन के साथ भी rapid and blitz वर्ल्ड चैंपियनशिप की दावेदारी करी थी ऐसे में वह विश्व के नंबर दो खिलाड़ी रेटिंग के अनुसार माने जाते हैं उनको Praggnanandhaa ने बेमिसाल रुप से हराया और अपनी जगह बनाई

इतना ही नहीं Praggnanandhaa 18 वर्षीय होने के बावजूद फैबियानो करवाना जो कि अमेरिका से आते हैं और विश्व के नंबर 3 पर सबसे ज्यादा रेटेड प्लेयर है उनको भी semi-finals में कांटे की टक्कर के बाद हराया | यह बेहद ही अनोखा और गजब का कीर्तिमान है जोकि Praggnanandhaa ने स्थापित किया आगे यह देखना होगा कि क्या वे इसको जारी रख पाएंगे

Praggnanandhaa ने करी कैंडीडेट्स के लिए अपनी सीट पक्की

दोस्तों Praggnanandhaa ने Chess World Cup के आखिरी राउंड में जाते ही अपनी जगह कर ली है पप्पी कैंडिडेट के लिए जिसमें विश्व के सर्वश्रेष्ठ 8 शतरंज के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ round-robin फॉर्मेट में बढ़ते हैं और जो जीता है वह विश्व चैंपियनशिप का दावेदार बन जाता है | शतरंज के खेल में यह सबसे बड़े प्रतियोगिताओं में से एक माना जाता है |

Praggnanandhaa को मिलेगा एक करोड़ का इनाम अगर वह जीतेंगे आखरी प्रतियोगिता को

अगर Praggnanandhaa मैगनस कार्लसन को आखिरी मैच में हरा पाते हैं तो यह निश्चित हो जाएगा कि उनको एक करोड़ से ऊपर की धनराशि प्राप्त होगी Chess world cup मैं इतना ही नहीं कई अनेकों रुपए का इनाम उनको तमिलनाडु की सरकार से भी प्राप्त होगा क्यों की स्पेलिंग काफी चैस को बढ़ावा देने में यकीन रखते हैं | पर इतना ही नहीं Praggnanandhaa ने तकरीबन 75 लाख रुपए अभी तक जीते हैं अगर वह कल मैच में हार भी जाते हैं तो जो कि एक बहुत बड़ी धनराशि है

निष्कर्ष

तो दोस्तों ऊपर दी गई जानकारी से हम यह साफ-साफ कह सकते हैं कि इस देश में शतरंज की प्रतिभा धीरे-धीरे और बढ़ती जा रही है इतना ही नहीं विश्वनाथन आनंद के विश्व चैंपियन बनने के बाद से ही उन्होंने जितना भी प्रयास किया है उससे देश में शतरंज को लेकर मनोबल बहुत बड़ा है इसी के साथ साथ कई सारे यूट्यूब पर जैसे कि चेसबेस इंडिया के सागर सा समय रहना शिर्डी की टीम एवं अन्य कई लोग जिन्होंने समय-समय पर चैस के खेल को समर्थन किया है वह इस पोस्ट के और प्रज्ञानंनद की सफलता के कारक है |

हमें आशा है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा हम आगे भी इसी प्रकार से आप तक सबसे रोचक खबर लाते रहेंगे हम से जुड़ने का आपका बहुत-बहुत

धन्यवाद

By AapkiYojana

मैं एक योजना और मनोरंजन लेखक हूँ, जो वेबसाइट aapkiyojana.in के लिए लेख लिखता हूँ। मेरा लक्ष्य उपयोगकर्ताओं को सरल भाषा में विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है, साथ ही मनोरंजन से भरपूर लेखों के माध्यम से उनकी मनोरंजन को भी बढ़ावा देना। मेरे लेखन से मैं उपयोगकर्ताओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने का प्रयास करता हूँ ताकि वे अपने जीवन को और भी बेहतर बना सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *