Bihar Land Mutation
Rate this post
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Land Mutation :बिहार के सभी 4.2 करोड़ जमाबंदियों में नाम परिवर्तन सहित किसी भी तरह के बदलाव की सूचना एसएमएस (संदेश) के माध्यम से भू-स्वामी के मोबाइल पर आ आएगी। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने शुक्रवार को इसके लिए नई अलर्ट सेवा शुरू की है।

आम रैयतों को इस सेवा का लाभ उठाने के लिए अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करना होगा। वर्तमान में इस सेवा के तहत दाखिल-खारिज व परिमार्जन के माध्यम से किए गए बदलाव या नामांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ होने और प्रक्रिया पूर्ण होने से संबंधित सूचना पंजीकृत रैयत को दी जाएगी। भविष्य में इस सेवा के तहत एलपीसी, लगान, राजस्व न्यायालय में दायर वाद से संबंधित सूचना भी दी जाएगी।

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता ने शास्त्रत्त्ीनगर स्थित सर्वे भवन में जिला अपर समाहर्ताओं की मासिक बैठक में अलर्ट सेवा को लॉन्च किया। इसके अतिरिक्त दो अन्य ऑनलाइन सेवा एप भी लॉन्च किए गए। इनमें दाखिल-खारिज पुनरीक्षण वाद व जमाबंदी रद्दीकरण वाद ऑनलाइन दाखिल करने की सुविधा और दाखिल-खारिज वाद के विरुद्ध ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने की सुविधा शामिल है। बैठक के बाद मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि एसएमएस अलर्ट सेवा के शुरू होने से विदेश में रहने वाले रैयत भी मैसेज मिलने पर तुरंत अलर्ट हो जाएंगे और वह अपनी आपत्ति दाखिल कर सकते हैं।

वाद ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे अबतक दाखिल-खारिज पुनरीक्षण वाद तथा जमाबंदी रद्दीकरण वाद अपर समाहर्ता के न्यायालय में ऑफलाइन दाखिल किया जाता था। नई सुविधा के तहत अब वाद ऑनलाइन भी दर्ज करा सकेंगे। आम रैयत अब दाखिल-खारिज पुनरीक्षण वाद तथा जमाबंदी रद्दकरण वाद घर बैठे दाखिल कर सकते हैं।

By AapkiYojana

मैं एक योजना और मनोरंजन लेखक हूँ, जो वेबसाइट aapkiyojana.in के लिए लेख लिखता हूँ। मेरा लक्ष्य उपयोगकर्ताओं को सरल भाषा में विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है, साथ ही मनोरंजन से भरपूर लेखों के माध्यम से उनकी मनोरंजन को भी बढ़ावा देना। मेरे लेखन से मैं उपयोगकर्ताओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने का प्रयास करता हूँ ताकि वे अपने जीवन को और भी बेहतर बना सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *