Instagram Gets Whatsapp : मेटा की ओनरशिप वाले लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप Instagram में WhatsApp का एक मजेदार फीचर शामिल किया गया है। अब इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मेसेज सेक्शन में आने वाले मेसेजेस यूजर्स चोरी-छुपे पढ़ सकेंगे और मेसेज भेजने वाले को इसका पता नहीं चलेगा। यह नया फीचर ठीक वैसे ही काम करेगा, जैसे अभी यूजर्स वॉट्सऐप में ब्लू टिक ऑफ कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर नए फीचर की जानकारी दी और ऐप हेड एडम मॉसेरी ने बताया कि उनकी कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है। इस फीचर के साथ यूजर्स डायरेक्ट मेसेज (DM) सेक्शन में रेड रीसीट्स को टर्न ऑफ कर सकेंगे। इस विकल्प को डिसेबल करने के बाद सेंडर को पता नहीं चलेगा कि उसका मेसेज रिसीवर की ओर से पढ़ लिया गया है या फिर नहीं।
प्राइवेसी सेटिंग्स में मिलेगा नया विकल्प
एडम मॉसेरी ने यह साफ नहीं किया है कि नया फीचर सभी इंस्टाग्राम यूजर्स को कब तक मिलने लगेगा और फिलहाल चुनिंदा यूजर्स के साथ ही इसकी टेस्टिंग की जा रही है। यह फीचर यूजर्स को इंस्टाग्राम ऐप के प्राइवेसी सेटिंग्स टैब में दिया जाएगा। इंस्टाग्राम ऐप हेड ने नए फीचर से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें Read Receipts विकल्प के सामने टॉगल दिख रहा है।