दोस्तों एक बेहद ही अजीब सवा क्या नजर आया है परंतु आजकल सीमा हैदर और अंजू के किस्सों को लेने के और देखने के बाद लगता है यह भी अब अजीब नहीं रहा | जानकारी में आया है कि पाकिस्तान की एक महिला ने भारतीय व्यक्ति से Online Shaadi कर 1 अजीब सा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है आइए जानते हैं कि क्या है माजरा
कैसे करें Online Shaadi
दोस्तों पाकिस्तान की लड़की अमीना और जोधपुर का लड़का अरबाज ने वीजा ना मिलने के कारण यह फैसला किया कि वह भारत के और पाकिस्तान के कार्यों की सहमति से Online Shaadi जैसा कदम बुधवार रात को उठाएंगे | यह शादी वाकई में अनोखी थी झापड़ दोनों तरफ के घरवाले स्क्रीन से दूसरी तरफ के घरवालों से मिल पाए | वाकई में आजकल का जमाना इंटरनेट के माध्यम से अलग और खास बन चुका है
LED Screen लगाकर हुई है यह Online Shaadi
दोस्तों यह वेडिंग में LED Screen का इस्तेमाल किया गया और अरबाज के परिवार और अमीना के परिवार ने इन स्क्रीन के माध्यम से एक दूसरे के परिवार को जाना और देखा | यह दो परिवार एक दूसरे को पहले से ही जानते थे एवं एक व्यक्ति इस परिवार का पहले से ही दूसरे परिवार से संबंध रखता था | इसीलिए यह Online Shaadi संपन्न हो पाई और इसी के साथ साथ हमको भी एक अनोखी खबर जानने को मिले
प्रेम विवाह नहीं यह Online Shaadi है अरेंज्ड विवाह
दोस्तों आजकल प्रेमियों का एक अलग ही मौसम चल रहा है खासतौर का पाकिस्तान और भारत के बीच के प्रेमियों में, परंतु यह किस्सा उनके सबसे अलग है क्योंकि इस किस्से में दोनों ही व्यक्ति परिवार की रजामंदी से शादी कर रहे हैं| अमीना को वीजा ना मिलने की वजह से यह शादी Online Shaadi के रूप में मनाई गई और पाकिस्तान की शादी की वैधता भारत में ना होने के कारण पाकिस्तान जाकर अरबाज ने यह शादी नहीं करी |
अरबाज के पिता मोहम्मद अफजल का यह कहना है कि हमारे रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते थे और उन्होंने ही यह शादी पक्की कराई मेरे बड़े बेटे की पत्नी भी पाकिस्तान की है और हमारी बहू निकाहनामा दिखाने के बाद भारत का वीजा आसानी से पा सकेगी इसीलिए हमको Online Shaadi करनी पड़ी
लड़के के पिता खुश है Online Shaadi मैं खर्चा हुआ कम
अरबाज के पिता मोहम्मद अफजल का यह कहना है कि Online Shaadi करने की वजह से एक मिडिल क्लास घर में कम खर्चा हुआ और वह इसके लिए काफी खुश है इसी के साथ साथ इस शादी से वह निकाहनामा अपने बहू यानी अमीना को दे सकेंगे जो कि इस निकालना में को दिखाकर भारत के वीजा के लिए अप्लाई कर पाएगी और जल्द ही उसको वीजा मिल भी जाएगा एक मिडिल क्लास आदमी को और क्या ही चाहिए
निष्कर्ष
दोस्तों ऊपर दिए गए आर्टिकल में जो जानकारी हमने आपको उपलब्ध कराई है उससे हमको यह पता चला कि Online Shaadi भी करी जा सकती है और यह एक देश से दूसरे देश के बीच के नागरिकों के द्वारा भी करी जा सकती है
इसी के साथ साथ हम आपसे गुजारिश करेंगे कि आप इसी प्रकार से समय-समय पर हमारी वेबसाइट आपकी योजना पर आते रहे और हमारी दी गई जानकारियों का लुफ्त उठाते रहे हम आपसे वादा करते हैं कि आप तक सबसे पहले और सबसे सटीक जानकारी हम पहुंचाया करेंगे| आगे के लिए आप को हमारा सादर
धन्यवाद