दोस्तों गदर2 का बेहद ही अब हल्ला हो चुका है और पूरे सिनेमाघर भरे पड़े हैं गदर2 से आने वाली भीड़ से माना जा रहा है कि लोग ट्रक भर भर के यह पिक्चर को देखने जा रहे हैं ऐसे में गदर2 की प्रमुख अभिनेत्री Simrat Kaur का एक अश्लील Video Viral होता नजर आ रहा है
क्या किरदार निभा रही है Simrat Kaur
इस पिक्चर में Simrat Kaur एक पाकिस्तानी महिला का किरदार निभा रही हैं जोकि एक ऐसे वर्ग से ताल्लुक रखती हैं जिसका बहुत ऊपर तक जेल एवं कई सारे नेता लोगों से ताल्लुक है इसी के साथ साथ इस पिक्चर में उनको उत्कर्ष शर्मा यानी जीते जो कि तारा सिंह के बेटे होंगे उनसे प्रेम हो जाता है और वह उसकी मदद करती है इस पिक्चर के माध्यम से | काफी लोगों ने उनके इस रोल की बहुत सराहना करी है और यह बोला है कि सिमरत कौर ने इस पिक्चर के माध्यम से अपना करियर बना लिया है |
निकल कर आया बहार पुराना राज Simrat Kaur Video Viral
सनी देओल की बहू का रोल निभाने वाली सिमरत कौर मुस्कान नाम से इस पिक्चर में अपना किरदार निभाया है और इसी के साथ-साथ पहले इन्होंने कई सारी बी ग्रेड फिल्में करीब है और उन में काम किया है एक्ट्रेस अमृत कौर को कई सौ अभिनेत्रियों के बीच में से सिलेक्ट किया गया था इस रोल में अभिनय के लिए और उन्होंने इससे पहले परिचय डर्टी हैरी भाई जी कुट्टन में जैसी पंजाबी कॉमेडी फिल्म एवं कुछ आपत्तिजनक फिल्मों में Video Viral काम किया है
Simrat Kaur ने दिया मुंहतोड़ जवाब
सिमरन ने अपने इंटिमेट सीन की क्लिप Video Viral होने के साथ-साथ जो बवाल हुआ है उस पर कहा है कि मेरा एक्साइटमेंट चारों ओर जो हो रहा है उससे कहीं ज्यादा बढ़ा है जैसा कि मैंने कहा कि मैंने अभी भी यह प्रोसेस नहीं किया है कि मैं गदर2 कर रही हूं इसलिए मैं अभी उस पल में हूं मैं अभी भी वही हूं और मैं यह पता लगाने और खुद को बताने की कोशिश कर रही हूं इसीलिए मेरे लिए गदर2 का हिस्सा बनने से बड़ी कोई खबर नहीं है |