दोस्तों कुछ समय पहले टाटा नेक्सों Tata Nexon देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक मानी जाती थी परंतु निक्सन ने अपना रूप बदला 2020 में और नैक्सन की सेल जैसे ही घड़ी में एक सक्सेस मानी गई लेकिन हमारे एनालिसिस के हिसाब से हम यह कह सकते हैं कि आज 2023 में इस गाड़ियों को को खरीदने का फैसला एक बेवकूफी ही होगी आइए जानते हैं ऐसा हम क्यों कह रहे हैं इस आर्टिकल के माध्यम से
क्यों है Tata Nexon एक बेवकूफी 2023 में
दोस्तों टाटा नेक्सन की एक बड़ी अपडेट 2020 में आई हम टाटा को छवि नहीं खराब करना चाहते क्योंकि उसने इस गाड़ी को नई पिक्चरों के साथ अपडेट किया गया है लेकिन आज के तारीख में अगर 2023 में हम टाटा की गाड़ी को देखें तो यह बहुत ही ज्यादा पुराने जमाने के आउटडेटेड प्रतीत होती है | हम हमारे सूत्रों की माने तो हम यह जानते हैं कि टाटा इसके खोलिए को ठीक करने का प्रयास कर रही है लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वह चंद ही दिनों है एक अनाउंसमेंट करने वाली है जिससे टाटा नेक्सन का फेसलिफ्ट आपके समक्ष आ जाएगा तो ऐसे में फिलहाल अगर आप टाटा नेक्सन खरीदना चाहते हैं तो ना खरीदें वही आपके लिए सबसे बेहतरीन फैसला होगा
क्या मिलेगा नई Tata Nexon मैं
दोस्तों सूत्रों की माने तो टाटा नेक्सन Tata Nexon का आने वाला फेसलिफ्ट एक कर्म इंस्पायर्ड शेप में होगा और इसी के साथ-साथ इसके एक्सटीरियर में एलईडी हेडलाइट रेल लाइन और इंडिकेटर होंगे इसमें एक नया डैशबोर्ड लेआउट जिसमें बड़ी सी इन्फोटेनमेंट स्क्रीन डिजिटल क्लस्टर 360 डिग्री कैमरा स्टीयरिंग में जैसी चीजें भी आधुनिक तौर पर मिलेंगी कुछ लोगों की माने तो इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन भी हो सकता है जो कि शायद इस छोटी गाड़ी के लिए एक बड़ा इंजन की तरी कैसे लगे और इसमें डीसीए का गियर बॉक्स की जो समस्या है वह शायद सॉल्व हो जाएगी
कब आएगी नई Tata Nexon
दोस्तों टाटा नेक्सों फेसलिफ्ट सूत्रों के हवाले से पता चला है कि अगस्त से चालू हो जाएगा और सितंबर में उसकी कीमत का भी अंदेशा लग जाएगा और काफी लोगों की माने तो यह जो नई गाड़ी आएगी इसमें कई सारे फीचर और डिजाइन में बदलाव होगा जिससे यह गाड़ी में और भी चार चांद लग जाएंगे तो हमारे पाठकों से हमारा इतना ही निवेदन है कि आप सोच समझकर अपना पैसा निवेश करें Tata Nexon गाड़ी में और अगर आप 2 महीने रुक सकते हैं तो कृपया करके आप 2 महीने और इंतजार करें
निष्कर्ष Tata Nexon पर
तो दोस्तों इस मार्टिकल के माध्यम से हमने यह जानना है कि क्यों हमको अभी टाटा नेक्सन में निवेश नहीं करना चाहिए और टाटा नेक्सन का जो अभी फेसलिफ्ट आने वाला है उसकी क्या खासियत होगी हम आशा करते हैं आप इसी प्रकार हमारे साथ जुड़े रहेंगे और आपकी योजना के माध्यम से हम आप तक सटीक और सबसे पहले जानकारी पहुंचाते रहेंगे | और भी जानकारी के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और इसी के साथ साथ हम आपसे अलविदा लेते हैं और आशा करते हैं हम फिर मिलेंगे तब तक के लिए आप को हमारा सादर प्रणाम
धन्यवाद