Arrow

Jawan Reviews in Hindi: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान की जवान देशभर में 3 भाषाओं में रिलीज हुई है

अगर आप भी इस हफ्ते एटली के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो टिकट बुक करने से पहले शाहरुख खान की फिल्म का ये रिव्यू जरूर पढ़ें.

Arrow

शाहरुख खान की जवान थिएटर में रिलीज हो चुकी है और लगभग हर जगह थिएटर के बाहर लगे हाउसफुल के बोर्ड 

Arrow

इस बात की गवाही दे रहे हैं कि बॉलीवुड का बादशाह असल में ‘जिंदा बंदा’ हैं. 

Arrow

एटली के डायरेक्शन में बनी ‘जवान’ में वो सब कुछ है जो एक ब्लॉकबस्टर फिल्म में होनी चाहिए. 

Arrow

मॉर्निंग शो देखने वालों की नींद उड़ाने वाली इस फिल्म में एक्शन के साथ-साथ रोमांस का तड़का दिया गया है और स्वादानुसार इस फिल्म में सोशल मैसेज भी शामिल किया गया है. 

Arrow

हमने साउथ फिल्मों के कई हिंदी रीमेक देखे हैं, लेकिन एटली ने शाहरुख खान को ही साउथ, खासकर तमिल स्टाइल में ऑडियंस के सामने पेश किया है. 

Arrow

जवान के बारे में बात करें तो इस फिल्म की बेसिक कहानी हमने कई साउथ फिल्मों में देखी है. 

Arrow

फिर वो एक्टर का डबल रोल हो, उसकी रॉबिनहुड वाली इमेज हो या फिर फ्लैशबैक और वर्तमान में घूम रही कहानी हो. डबल रोल में एटली माहिर हैं 

Arrow

Other stories

57 साल की उम्र में वो जिस तरह से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं उससे ये साबित होता है कि उम्र महज एक नंबर है.